पामगढ़: पामगढ़ ब्लॉक के बारगांव की महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई
पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव की पंचबाई गोस्वामी, कुसु गोस्वामी और फेकू गोस्वामी उसे टोनही कहकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसके और उसके पुत्र के साथ मारपीट की, घर की अलमारी तोड़कर करीब पचास हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। मारपीट में उसके पुत्र को भी गंभीर चोटें आईं।