पाली: एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या में प्रिंस सैनी से ₹11 लाख लेने को लेकर एसओजी ने संस्था को जयपुर बुलाया
Pali, Pali | Oct 26, 2025 250 लोगों को 6 लाख रूपये में स्कॉर्पियो देने के मामले में गिरफ्तार प्रिंस सैनी की ओर से अगस्त माह में पाली में आयोजित एक शाम लाखोंटिया महादेव मेले में आयोजन को लेकर 11 लाख रुपए की राशि भेंट की थी तथा आगामी आयोजन के लिए 11 लाख रुपए की राशि और देने कि घोषणा की थी । इसे लेकर एसओजी ने यहां के संस्थापक अध्यक्ष को 28 अक्टूबर को डिटेल के साथ जयपुर तलब किया है ।