भैसायागढ़ा में आयोजित जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत युवाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष रवि पांडे, समस्त मंडल अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्याम टेलर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।