बुधवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सादीपुर धर्मराज मंदिर के पास रास मंदिर से धूमधाम से रास पूजा किया गया। रास मंदिर में राधा कृष्ण के अलावा सखियों की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी. इस उपलक्ष में ग्रामीण कीर्तन दल की ओर से भजन कीर्तन प्रस्तुत किया गया. कीर्तन दल में मुक्तिपद सेन, महादेव पाल, अजित पाल, बासुदेव पाल, सतु पाल...