नवादा में शौचालय की टंकी में शराब छिपाकर बिक्री की जा रही, देखें पूरी खबर। #sonusinghjournalist
Nawada, Nawada | Oct 16, 2025 लोकेशन: नवादा। रिपोर्ट: सोनू सिंह। स्लग: नवादा में हाईटेक तरीके से शराब का कारोबार, शौचालय की टंकी से निकला भारी मात्रा में शराब की बोतलें एंकर: नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद नवादा में शराब कारोबारी अलग -अलग हाईटेक तरीके से शराब की परिवहन ,बिक्री और निर्माण कर रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन इसपर नकेल कसने की भरसक प्रयास में लगे हैं। बावजूद कारोबारियों का मनोबल इतना बढ़ा है कि प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर शराब कारोबार कर रहे हैं।