दतिया नगर: चार माह से पेंशन और गेहूं पर्ची बंद होने से विकलांग ने जनसुनवाई में लगाई गुहार
कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को 11:00 से जनसुनवाई का आयोजन किया गया । जनसुनवाई के दौरान ग्राम दुरसड़ा निवासी विकलांग आशिक परिहार ने अपनी विकलांगता पेंशन और गेहूं की पर्ची तीन माह से बंद होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि उसके साथ भगवान सिंह परिहार की भी तीन-चार माह से पेंशन और गेहूं की पर्ची बंद है, जिससे दोनों परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहे