क्राइम ब्रांच की टीम ने जाली नोटों के मामले का खुलासा किया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। डीसीपी क्राइम विक्रम सिंह ने बताया कि इन आरोपियों से 3 लाख 24 हजार कीमत के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं। साथ ही भारी मात्रा में छपे हुए नोट भी बरामद किए गए हैं। यहां नकली नोट छापकर दिल्ली के अलावा बरेली और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चलाया जा रहा था।