अलवर: फाइनेंस ठगी का फुलप्रूफ फॉर्मूला, चोरी की रिपोर्ट, अलवर में बदले इंजन-चेस नंबर, पांच साल बाद हत्थे चढ़े आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बुधवार शाम साढ़े 5 बजे बताया कि वाहन फाइनेंस ठगी के इस गैंग की कहानी फिल्मी साजिश से कम नहीं। आरोपी पहले किसी वाहन पर फाइनेंस करवाते, कुछ महीनों तक किश्तें भरते और फिर उसी वाहन की चोरी की झूठी रिपोर्ट थाने में दर्ज करा देते थे। इसके बाद इंजन और चेसिस नंबर बदलकर उसी वाहन को दोबारा फाइनेंस करवाकर मोटा पैसा वसूलते थे। इस अनोखी जालसाजी में शामिल