बृजनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा गार्डन पर यूजीसी के विरोध को लेकर आज सवर्णों की बैठक आयोजित किया है।बैठक विप्र सेना जिलाध्यक्ष शिवा गाजिया की अध्यक्षता में आयोजित हुए।जिसमें सभी ने यूजीसी का विरोध किया ।बताया गया कि यूजीसी का कानून हमारे बच्चों की शिक्षा को लेकर घातक है।इसलिए सभी ने इसको वापस लेने की मांग रखी।कल गांधी पार्क से निकाला जायेगा विरोध जुलूस