मेहसी: महमदा टोल गोदाम में पुलिस ने पांच नामजद अभियुक्तों के घर कोर्ट से निर्गत इश्तेहार चस्पा किया
मेहसी प्रखंड अंतर्गत जयबजरंग थाना कांड सं0 ०-64/24 के फरार 05 प्राथमिकी नामज़द अभियुक्त साहिल कुमार,आदर्श उर्फ कुणाल, दोनों पिता-संजय यादव,बब्लू यादव,संजय यादव, दोनों पिता-मदन प्रसाद यादव व अमन कुमार उर्फ सोनू, पिता संजय यादव, सभी साकिन-महमदा टोला गोदाम थाना-जयबजरंग, जिला- पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के घर पर विधिवत इश्तेहार तामिला किया गया।