चीनोर: दहेज में भैंस नहीं देने पर महिला को किया प्रताड़ित, जिससे तंग आकर महिला ने की आत्महत्या
तेरे भाई ने दहेज में भैंस नहीं दी यह कह कर महिला को किया गया था प्रताड़ित इसलिए महिला ने किया था सुसाइड ग्वालियर में दहेज प्रताड़ना से परेशान एक नवविवाहिता ने एसिड पीकर सुसाइड कर लिया। ससुरालवालों ने उससे दहेज में मुर्रा भैंस मांगी थी। 21 साल की विमलेश बघेल की शादी इसी साल 31 जनवरी 2024 को हुई थी। पति दिनेश बघेल माधौगंज का रहने वाला है।