गांव लिसाना में बनाए जाने वाले वाटर स्टोरेज टैंक के लिए जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण कर निर्माण पूरा कराने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह ने विधानसभा सत्र में क्षेत्र की मांगों को जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि आज रेवाड़ी की स्थिति यह है कि लोगों को तीन दिन में एक बार पानी मिल पा रहा है। रेवाड़ी के लोग पेयजल को तरस रहे हैं।