कहरा: सोनबर्षा कचहरी थाना खड़गपुर में घर के पानी बहाने के विवाद में मारपीट, महिला जख्मी
घटना सोनबर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव का है जहां बारिश का पानी बहाने को लेकर हुये विवाद में अनिल साह अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर खंती से मारकर सुलेखा देवी को जख़्मी कर दिया। जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जिसका चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है।