मुंगावली: गौ-सेवकों ने मुंगावली में पकड़ा भैंसों से भरा एक ट्रक, क्रूरतापूर्वक ठूंसकर भरी गई थी 45 भैंसें; सूचना पर पहुंची पुलिस
मुंगावली में गौ सेवकों ने शुक्रवार की रात एक बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने भैंसों से भरा एक ट्रक पकड़ा, जिसमें 45 भैंसें थीं। गौ सेवकों को मुंगावली नेशनल हाईवे पर ट्रक के आने की सूचना मिली थी। रात करीब 10:30 बजे बहादुरपुर तिराहे पर उन्होंने ट्रक को रोका। ट्रक दो हिस्सों में बंटा हुआ था। ऊपर और नीचे दोनों हिस्सों में भैंसें भरी हुई थीं।