महोबा: टपरन गांव में महिला के साथ अश्लील हरकत और मारपीट का आरोप, दबंग पड़ोसी पर लगाया गया
Mahoba, Mahoba | Oct 28, 2025 महिला ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत और मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शनिवार रात आरोपी ने घर में घुसकर छेड़खानी की और धमका कर भाग गया। बाद में वह अपने साथियों के साथ लाठी-डंडा और अवैध कट्टा लेकर पहुंचा और ससुर के साथ मारपीट की। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।