लातेहार: लातेहार में सहिया को जेजेएमपी उग्रवादियों द्वारा लगातार मिल रही है धमकी
सहिया को लगातार दिया जा रहा है प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के उग्रवादियों के द्वारा धमकी। मामला यह है कि लातेहार सदर अस्पताल के सहिया हेल्प डेस्क से एक एमपीडब्ल्यू ने सहिया को दिया था गंदी-गंदी एवं भद्दी-भारी गलियां। जिसको लेकर सहिया ने कार्यवाही की मांग को लेकर आवेदन दिया था। मामले पर सिविल सर्जन ने बुधवार के दोपहर 2 बताएं कि जांच रिपोर्ट नहीं मिला।