तामिया: तामिया में राष्ट्रीय जनजाति आयोग सदस्य खेल परिसर पहुंचे, विद्यार्थियों को बदबूदार समोसे दिए, खुली पोल, होगी कार्यवाही
तामिया में आज दिन गुरुवार 25 सितंबर सुबह 8:00 बजे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के वरिष्ठ विधिक सलाहकार प्रकाश उईके आदिवासी खेल परिसर में खिलाड़ी बच्चों से संवाद बच्चों की सुविधाओं को देख नाराजगी जाहिर की बच्चों वहीं विद्यार्थियों को दिए गए समोसे में बदबू आ रही थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने होटल से मंगाए गए नाश्ते समोसे बड़े जलेबी का नमूना एकत्रित.