बड़नगर: गोपाष्टमी पर विधायक जितेंद्र पण्ड्या एक कार्यक्रम में शामिल हुए
बडनगर विधायक जितेंद पण्ड्या गोपाष्टमी के पावन पर्व के अवसर पर उपाध्याय परिवार द्वारा आयोजित हवन महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्मलाभ अर्जित किया। गोमाता की पूजा एवं हवन के पावन मंत्रों से सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा।