खिरकिया: खिरकिया मंडी में किसानों के विश्राम गृह पर लगा ताला, कांग्रेस प्रवक्ता ने बंपर आवक में लापरवाही का आरोप लगाया
खिरकिया कृषि उपज मंडी में किसानों के विश्राम गृह पर बुधवार रात 10 बजे ताला लगा मिला। खरीफ फसलों, विशेषकर सोयाबीन और मक्का की बंपर आवक के कारण बड़ी संख्या में किसान मंडी पहुंच रहे हैं। विश्राम गृह बंद होने से किसानों को खुले आसमान के नीचे रात बितानी पड़ रही है। जिला कांग्रेस प्रवक्ता अनुरूप बायवार ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।