संडीला: दलित रिक्शा चालक को बाइक पर लिटाकर बेरहमी से पीटा गया, आरोपी फरार, वीडियो हुआ वायरल
उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के पेरऊरी गांव निवासी मुंशीलाल पासी रोज संडीला से उन्नाव बॉर्डर तक ई-रिक्शा चलाता है। वह खाली रिक्शा लेकर नहर की तरफ जा रहा था, तभी दो युवकों ने गाड़ी में टक्कर लगाने का आरोप लगाकर उसे रोक लिया और उसको बुरी तरह पीटा। घटना देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।