गोगरी: गोगरी प्रखंड के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने वाहन अधिग्रहण में सहयोग किया
गोगरी प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार के नेतृत्व में सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक वाहन अधिग्रहण के लिए रविवार की अहले सुबह चार बजे ही एनएच 31 तथा एनएच 107 के संगम स्थल आसाम रोड चौक महेशखूंट पहुंचे। उस समय एनएच पर कम ही वाहन का परिचालन हो रहा था। एनएच पर खाली पिकअप को देखते ही सभी खड़े होकर अपने कब्जे में लेकर प्रखंड मुख्यालय में जमा कराने के लिए ले जाते।