मंगलवार के दिन जन सुनवाई के दौरान सतना कलेक्टर डाक्टर सतीश कुमार एस ने सुनी जिले वासियो की फरियाद।इस दौरान उन्हों ने दिव्यांग जन का समूह देख चेंबर से उठ उन्हों ने विस्तार से सुनी उनकी समस्याएं।तदुपरांत उन्हों ने दिव्यांग जन की आवश्यकता अनुरूप बैशाखी,व्हील चेयर कान की मशीन के साथ दिव्यांग छात्रो को प्रदान किया लैपटॉप।