जहानाबाद: ट्रक चालक को बंधक बनाकर ट्रक और ₹79 हजार की लूट, अपराधियों ने पुलिस होने का झांसा दिया
जिले में शनिवार की रात एक बड़ी लूट की घटना सामने आई है, जिसमें हथियारबंद अपराधियों ने एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर उसका ट्रक छीन लिया। वारदात के दौरान अपराधियों ने चालक से 79 हजार रुपये नकद भी लूट लिए। अपराधियों ने खुद को पुलिस प्रशासन होने का झांसा देते हुए गाड़ी को रुकवाया और फिर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने नगर थाने में रविवार शाम 5 बजे आवेदन दिया।