करगहर: बलथरी के महादलित बस्ती में नाली और गली का निर्माण नहीं हुआ, कीचड़ में आने-जाने को मजबूर लोग, ग्रामीणों में आक्रोश
एक तरफ सरकार महादलित के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही है। लेकिन करगहर विधानसभा क्षेत्र के बलथरी के महादलित बस्ती में सभी योजनाएं धरातल पर नहीं दिख रही है। स्थिति यह है कि यहां महादलित बस्ती के लोगों को नाली गली का निर्माण नहीं होने के कारण कीचड़ में आने जाने को मजबूर हैं तथा नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।