अटरू: अटरू में अनुशंसा शिविर में उत्साह के साथ दी गई प्रायोगिक परीक्षाएं
Atru, Baran | Nov 4, 2025 *अनुशंसा शिविर में उत्साह के साथ थे स्काउट ने प्रायोगिक परीक्षाएं*।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड बारां के तत्वावधान में संचालित कोटा मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर के दिशा निर्देश अनुसार अटरू के कमला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में राज्य पुरस्कार अनुशंसा शिविर के द्वितीय दिवस सभी 182 स्काउट ने परीक्षा दी।