“अपनों से खरीदें दिवाली का सामान” — विहिप और बजरंग दल की अपील भोपाल, 13 अक्टूबर। दीपावली के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राजधानी भोपाल में पोस्टर लगाकर स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी करने की अपील की है। पोस्टरों पर लिखा है— “अपनों से ही खरीदें दिवाली का सामान, जो आपकी खरीदारी से मना सके अपना त्यौहार।”