अमनौर: सलखुआ चंवर में पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया
Amnour, Saran | Oct 15, 2025 अमनौर थानाक्षेत्र के सलखुआ चंवर में पुलिस ने एक वृद्ध का शव बरामद किया है जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सदर अस्पताल बुधवार की दोपहर दो बजे भेज दिया । पुलिस ने बताया कि सलखुआं चंवर में बरामद शव की पहचान उसी गांव के नंदनकिशोर पाण्डेय के रुप में हुई है जो तीन चार दिनों से अपने घर से लापता था इस मामले में जांच कराई जा रही है।