धर्मशाला: गग्गल में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी
कांगड़ा के गग्गल थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय महिला का शव फंदे से झूलता मिला, पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के सदस्यों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, एएसपी वीर बहादुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है।