ग्वालियर गिर्द: ऊर्जा मंत्री तोमर नाले में उतरकर करते दिखे सफाई, वार्ड-2 से पदयात्रा शुरू
नाले में उतरकर सफाई करते दिखे ऊर्जा मंत्री तोमर, वार्ड-2 से शुरू की पदयात्रा ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने शनिवार की शाम 6:00 बजे उपनगर ग्वालियर के वार्ड क्रमांक 2 में “आपका सेवक आपके द्वार” पदयात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा के दौरान शिव नगर इलाके में गंदगी देखकर मंत्री खुद नाले में उतर गए और सफाई शुरू कर दी।