महेंद्रगढ़: महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने 100 वर्ष पूरे होने पर किया पथ संचलन
पथ संचलन संघ के बैंड बाजे के साथ महेंद्रगढ़ के हुड्डा पार्क से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस पार्क पहुंच कर संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेवकों ने कहा कि कदम से कदम मिलाकर चलने का यह अनुभव, संघ की अनुशासनप्रियता, एकता और राष्ट्रभक्ति के उस अद्भुत भाव का प्रतीक रहा जिसने सदैव भारत को सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में अग्रसर किया है।