दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने महाठग गैंग का किया पर्दाफाश, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, रकम को सौ गुना बढ़ाने का देते थे झांसा
दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महाठग गैंग, तीन आरोपी गिरफ्तार रकम को सौ गुना बढ़ाकर देने का देते थे झांसा पूजा कर पैसा सौ गुना करने के नाम पर प्रार्थी से लिए एक लाख रुपए आरोपी गणों से 7 नग मोबाइल, एक लाख रुपए तथा अर्टिगा वाहन जप्त