सिंगरौली: मां का सपना, बेटे की मेहनत और भाई का संघर्ष बना मिसाल, डॉक्टर बनकर बेटे ने मां का सपना किया पूरा
जिले से एक ऐसी प्रेरक खबर सामने आई है, जो संघर्ष, त्याग और संकल्प की मिसाल बन गई है। एक मां का सपना था कि उसका बेटा डॉक्टर बने। इस सपने को साकार करने के लिए मां ने अपनी जमीन-जायदाद तक दांव पर लगा दी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। पढ़ाई के दौरान ही मां का असामयिक निधन हो गया।मां भले ही इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन उनका सपना जीवित रहा। उस सपने को आगे बढ