डौण्डीलोहारा: देश राग प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बने दल्लीराजहरा मॉडर्न आर्ट क्लब डी मैक और यमन संगीत विद्यालय
दल्ली राजहरा ने एक बार फिर अपनी कला, नृत्य और संगीत की प्रतिभा से पूरे देश का दिल जीत लिया। 5 से 12 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय "देश राग" नृत्य, संगीत एवं चित्रकला प्रतियोगिता दो हजार पच्चीस में D-MAC दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब एवं यमन संगीत विद्यालय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की।