मुरैना: अवैध पटाखों के क्रय-विक्रय पर हांसई रोड के जोरा खुर्द व जौरी गांव से दो आरोपी गिरफ्तार
Morena, Morena | Oct 10, 2025 मुरैना पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी ने हांसई रोड जौरा खुर्द और जोरी गांव हांसई रोड से अवैध पटाखों का क्रय विक्रय करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।