दलौदा: खोटापान झाखेड़ा में मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने पांच लोगों पर की कार्रवाई
मंदसौर जिले के अफजलपुर थाना क्षेत्र के खोटापान झाखेड़ा में मामूली बात पर विवाद पांच लोगों के खिलाफ किया पुलिस ने केस दर्ज विभिन्न धाराओं में, फरियादी दिलीप के साथ आरोपी परमेश्वर,परशराम,भूलीबाई, ने मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी,मांगीलाल के साथ आरोपी दिलीप, एवं पप्पूउर्फ संतोष ने की मारपीट किया पुलिस ने केस दर्ज,