कप्तानगंज: कप्तानगंज चौकी के पास अवैध गांजा बिक्री का वीडियो वायरल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कप्तानगंज कस्बे में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर खुलेआम बिक रहा गांजा—वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो में एक युवक को मात्र 50 रुपये में गांजा बेचते देखा गया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद लंबे समय तक पुलिस मौन रही। मामला वायरल होने के बाद थाना कप्तानगंज पुलिस ने शनिवार शाम की कार्रवाई।