तिलहर: रोजा के सिसौआ गांव के बाबा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर दबंगों पर झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया
घटना थाना रोजा क्षेत्र के सिसौआ मजरा चरकुई की है। यहां एक झोपड़ी में छोटेलाल नाम के एक बुजुर्ग रहते हैं जो बाबा हैं। गांव के रहने वाले छोटेलाल, रामदास और राजकुमार ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 31 अक्टूबर की रात वह शौच के लिए गए थे। तभी गांव रामापुर के रहने वाले दबंगो ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी। जब वह लौटा तो झोपड़ी में आग लगी थी।