इटखोरी: सिंदुआरी कला गांव में सीओ ने रास्ता विवाद स्थल की जांच की, दोनों पक्षों से बातचीत कर मामला सुलझाया
थाना क्षेत्र के सिंदुआरी कला गांव में दो पक्षों के बीच चल रहे रास्ता विवाद को लेकर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा ने शनिवार को लगभग 12 बजे स्थल जांच की। गांव के कैलाश यादव और अन्य ग्रामीणों के बीच दलित (हरिजन) टोला से गुजरने वाले रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। स्थल जांच के दौरान सीओ ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रया