दमोह बस स्टैंड क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। तहसीलदार, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अवैध शराब की कई पेटियां जब्त कीं और आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि अवैध शराब समाज और युवाओं के लिए घातक है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। नागरिकों से सूचना देने की अपील की।