हसनपुर: हसनपुर में तेज रफ्तार क्रेटा झुग्गी में घुसी, हादसे में चार लोग घायल, पुलिस ने कार जब्त की, चालक फरार
बागड़ी समाज की झुग्गी में घुसी बेकाबू कार, छः घायल दो साल पहले भी इसी जगह पर बनी झुग्गी में घुसा था ट्रक हुई थी एक व्यक्ति की मौत बता दें कि नगर कोतवाली क्षेत्र के ब्लॉक तिराहे पर शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी एक झुग्गी में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में चमेली, अंशिका,रमेश,रांझा,ऋषभ, अंश,गंभीर रूप से घायल हो गए,