मंडला: पटवारी के 'बीफ पर जीरो जीएसटी' बयान पर मंडला सांसद कुलस्ते का पलटवार, जीएसटी को बताया 'मोदी का साहसिक सुधार'
Mandla, Mandla | Sep 24, 2025 कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के 'गोमांस पर जीरो जीएसटी' वाले बयान पर मंडला सांसद और बीजेपी नेता फग्गन सिंह कुलस्ते ने आज बुधवार की शाम 4 बजे तीखी प्रतिक्रिया दी है। कुलस्ते ने पटवारी के बयान को 'सरकार के अच्छे निर्णयों पर गलत टिप्पणी' बताया और कांग्रेस के 60 साल के शासन पर सवाल उठाया कि उन्होंने कोई बड़ा वित्तीय सुधार क्यों नहीं किया। कुलस्ते ने जीएसटी (GST)