किशनगंज: किशनगंज में चोरों का बोलबाला, सूने मकान से हुई चोरी
जानकारी सोमवार सुबह 10 बजे मिली किशनगंज के महरावता गांव में चोरों ने सूने मकान में धावा बोलकर सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा लिए। महरावता निवासी सत्यनारायण के घर से चोरों ने सोने की नथ, टिकला और चांदी की पायजेब सहित 10 हजार रुपये की चोरी की। पीड़ित परिवार के अनुसार, वे कामखेड़ा गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।