वारिसलीगंज: वारिसलीगंज के बलवापुर गांव में हुई मारपीट के मामले में प्राथमिक दर्ज की गई
वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बलवापुर गांव में हुई मारपीट के मामले में शंभू राउत की पत्नी उत्तम देवी ने गांव के ही पप्पू राउत पर मारपीट करने के मामले में प्राप्त की दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि वो दूध बेचने जा रही थी, तभी पप्पू राउत उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। साथ ही महिला ने सोने का जितिया भी छिनने का आरोप लगाई है।