फतुहा: आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे निर्माण में किसानों के विरोध को देखते हुए चार दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
Fatwah, Patna | Dec 15, 2025 भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण में किसानों के विरोध को देखते हुए चार दंडाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से डीएम ने चार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया है। वे कार्यपालक दंडाधिकारी सुनील कुमार, फतुहा बीडीओ गौतम कुमार, दीदारगंज सीओ सुष्मिता, फतुहा वीपीआरओ जीतेन्द्र कुमार है।