कुडू: अभिनव सिद्धार्थ ने कहा- परमेश्वर उत्कृष्ट फुटबॉलर के साथ मिलनसार व समाजप्रिय युवक भी थे
Kuru, Lohardaga | Oct 15, 2025 कुडू प्रखंड क्षेत्र के जोंजरो निवासी मंगला उरांव के पुत्र परमेश्वर टोप्पो, जिनकी कुछ दिन पूर्व केरल में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव जोंजरो लाया गया। परमेश्वर टोप्पो के निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। वह एक प्रतिभाशाली फुटबॉलर के रूप में जाने जाते थे और खेल जगत में उनका गहरा परिचय था।