गुना म्याना थाना की उमरी पुलिस चौकी के मकरावदा डैम की नहर में 11 जनवरी को 9 गायों के शव मिले हैं। गौ सेवक रामसिंह रजक, मोनू ओझा ने बताया, लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचे, नहर में 9 गायों के शव पड़े मिले। सूचना पर उमरी पुलिस चौकी टीम पहुंची, आसपास के इलाके में घूम कर जांच की। गायों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।