पाली: ग्राम डूंगरिया निवासी वृद्ध ने पाली थाने पर शिकायती पत्र देकर लापता नातिन को सकुशल खोजे जाने की मांग की
Pali, Lalitpur | Oct 25, 2025 ग्राम डुंगरिया निवासी वृद्ध ने शनिवार दोपहर करीबन 2:00 बजे पाली थाने पर आयोजित समाधान दिवस के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी पाली सुनील कुमार भारद्वाज को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते 2 दिन पूर्व उनकी नातिन कहीं लापता हो गई है। उन्होंने उक्त मामले में पुलिस से मामले की जांच कर उनकी नातिन को सकुशल खोजने में मदद की गुहार लगाई है।