सोरांव: 19 बिस्वा जमीन की धोखाधड़ी कर बैनामा करवाने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
सोरांव थाना क्षेत्र के रहाईसपुर मलाक बेला निवासी मुंशीलाल पुत्र स्व0 शिवधारी का अपहरण कर उसे बन्धक बनाकर षडयंत्र व धोखाधड़ी करते हुए 19 बिस्वा जमीन रजिस्ट्री अपने नाम करा लिया गया था । पुलिस टीम ने सरायदीना गांव समीप विजय पुत्र महावीर निवासी सिसई सिपाह मऊआइमा तथा सुनील यादव पुत्र कन्हैया लाल निवासी ग्राम डिहा भावापुर थाना सोरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।