झारखंड के श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय यादव से ढाका मोड़ स्थित आवास में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने jy शनिवार को मुलाकात की और संवेदना जताया। मंत्री श्री यादव की माता जी का विगत दिनों निधन हो गया है मुलाकात के वक्त बेलहर विधानसभा से विधायक सह मंत्री के छोटे भाई मनोज यादव भी मौजूद थे।