सहसवान: संपूर्ण समाधान दिवस में DM से बोली महिला- साहब, मैं अभी जिंदा हूँ, मृत दर्शाकर बेटे के नाम कर दी जमीन
तहसील सहसवान क्षेत्र के गाँव सिरसा खुर्द का मामला है। मयंक लता नामक महिला का पुत्र गौरव ने महिला को किया मृत घोषित कराकर लेखपाल सें साथ गांठ करके व कुछ ग्रामीणों ने मिलकर महिला को कागजों में मृत घोषित करा लिया गांव में इस नाम की महिला रहती नहीं है इसी आधार पर अधिकारियों ने महिला को जमीन से बेदखल कर दिया 2 साल से महिला अधिकारियों के चक्कर लगा रही है।